जानिए बिसवां में नगर पालिका परिषद के चुनाव में सभी उम्मीदवारों को कितने-किसको वोट मिले, कौन जीता!
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां में निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन को हराकर जीत हासिल कर ली है। यह जीत 521 वोटों से हुई। जिले में कमल खिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनसभा भी की। मुख्यमंत्री ने मिश्रिख तथा उप मुख्यमंत्री ने बिसवां में सभाएं आयोजित कर अपने दल के कैंडिडेट को जिताने के लिए खूब दम भरा। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मिश्रिख और बिसवां दोनों निकायों में भाजपा उम्मीदवार बुरी तरह से हार गए।
आइए जानते हैं अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों व सभासद पद के उम्मीदवारों को कितने वोट मिले तथा कितने वोट से जीत प्राप्त की है।
पुष्पू जायसवाल को कुल 6,637 मत मिले वहीं दूसरे नंबर पर रही भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन को 6,116 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी मोईन मुखिया को 4,583 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल अतीक खां को 4,129 मत, सपा प्रत्याशी आशीष गुप्ता को 2,546 वोट, एआईएमआईएम की उम्मीदवार रेहाना परवीन को कुल 956 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी मो० असलम को 595 मत, निर्दलीय उम्मीदवार संतोषी को 138 वोट, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मेराज खां को 128, आजाद समाज पार्टी (रावण) राजेंद्र मौर्य को 127, निर्दलीय प्रत्याशी आफाक को 118, निर्दलीय प्रत्याशी वकार को 103, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मो० फुरकान को 83, निर्दलीय प्रत्याशी मो० जियाउल हक को 63, निर्दलीय प्रत्याशी नसीम को 41, अंतिम नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी विवेक कुमार को सबसे कम मात्र 34 वोट मिले। इस तरह कुल 16 उम्मीदवारों को जनता ने वोट दिया। 88 वोट नोटा में भी पड़े हैं।
नगर पालिका परिषद बिसवां के जीते सभासदों की कुल संख्या 25 हैं। वार्ड संख्या 1 में झज्झर द्वितीय वैजंती पत्नी ब्रजपाल ने 259 से जीत हासिल की है। वार्ड संख्या दो में अमर नगर से अर्चना बाजपेई 65 वोटो से जीतीं, इसी तरह रायगंज से मनीष कुमार को 8 वोटों ने जीत दिलाई। मुराऊ टोला शाकिब 54 वोट, झज्झर प्रथम से आशीष मिश्रा 174 वोट, सेठ गंज में अशोक पुष्प 52 मतों से जीत गए । थाना तहसील में शिखा वर्मा 267 वोटों से विजय, दायरा प्रथम में तबस्सुम 88 वोटों से, मंगरहिया बाजार परवीन निगहत 225 वोटों से, थवई टोला अतीक घोसी 231 वोटों से, शंकरगंज में नीरज मिश्रा 178 मतों से, थाना तहसील प्रथम अमर सिंह 161 वोटों से जीत गए। रायगंज में सचिन गुप्ता 13 मतों से, कमंगरी टोला में अजफ़ार अहमद (पहाड़ी) 42, सरावगी टोला में वरिंदर सिंह 143, पुराना किला में जुनैद 200, पक्का कटरा में रफीक 165 , महाराजागंज में वाहिदुन निशां पत्नी नसीम ने 42 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। इसी तरह जोशी टोला में रफीउद्दीन 28 , शेख सरांय में इरफान अहमद 58 , पठानी टोला में अफरोज पत्नी आरिफ बेग 202, काजी टोला में रुखसाना पत्नी सलीम 109, मियांगंज में तैय्यबा खातून पत्नी सलमान 252 मतों से, कैथी टोला में गीता श्रीवास्तव 394 , दायरा द्वितीय में नसीम अंसारी 55 मतों से जीत गए हैं। यहां सभासदी में सबसे अधिक वोट कैथी टोला वार्ड से गीता श्रीवास्तव 394 से जीतीं हैं। तो सबसे कम रायगंज वार्ड से मनीष कुमार 8 मतों से जीते।
भाजपा ने नपाप बिसवां में 18 सभासदों को टिकट दिया था जिसमें मात्र 5 ही उम्मीदवार जीत सके।
बता दें कि बिसवां के इस चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश की निगाहें टिकी हुई थी।
क्योंकि पिछली बार भी 15 साल से काबिज चेयरमैन पर बेईमानी के आरोप लगते रहे हैं।
इस बार उन्हें आम जनता का विरोध भी झेलना पड़ा था, ऐसे में लोग सतर्क थे।
हुआ भी कुछ ऐसा ही अंतिम और छटे चक्र की काउंटिंग के बाद निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के बीच जबरदस्त नोकझोंक होने लगी ऐसे में लोगों ने आरोप लगाया कि सीमा जैन के पति राजू जैन ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट भी की। जब राजू जैन पुनः मतगणना की जिद पर अड़ गए। तभी अधिकारियों जीते उम्मीदवार को सर्टिफिकेट देने से आनाकानी करने लगे, जैसे ही जनता सोशल मीडिया के माध्यम से जान पाई , वैसे ही सैकड़ों की तादाद में लोग मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
यह सब देखते हुए आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया। लोगों के अनुसार मौके पर सांसद, अन्य विधानसभा के विधायक तथा भाजपा नेता भी मौजूद रहे।