आयुष वर्मा ने इंटरमीडिएट में 90% अंक हासिल कर बिसवां का मान बढ़ाया

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिस्टरगंज के रहने वाले आयुष वर्मा ने इंटरमीडिएट में 90% अंक हासिल कर बिसवां का मान बढ़ाया है। बता दें कि होनहार छात्र आयुष वर्मा सीबीएससी बोर्ड से एस०आर० ग्लोबल स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे।
मेधावी छात्र कस्बे के सीनियर अधिवक्ता एवं पत्रकार आर०के० सिंह के पौत्र हैं। आयुष ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दी है। 


इस मौके पर मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने आयुष वर्मा को मुबारकबाद पेश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा अधिवक्ता समाज ने भी बधाईयां पेश की है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया