इस बार सपा के जीत की बयार है, बिसवां परिवर्तन की ओर तैयार है : आशीष गुप्ता

सपा प्रत्याशी ने की ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क 

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर पालिका परिषद बिसवां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशीष गुप्ता ने जुलाही टोला और जहांगीराबाद रोड पर नुक्कड़ सभा का आयाेेजन किया। 



जिसमें सपा नेता प्रमोद वर्मा मास्टर, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सिद्दीकी, शब्बीर खां, नेत्री आशुतोष सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव ,अफजाल काैसर, वरिष्ठ कय्यूम कुरैशी आदि ने भारी हुजूम को संबोधित करते हुए आशीष गुप्ता को जिताने की अपील की। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने कहा कि सपा के जीत की बयार है, बिसवां परिवर्तन की हेतु तैयार है। सभा से पहले उम्मीदवार संग सपाइयों ने मिरदही टोला, घोसियाना, काजी टोला सहित अन्य कई वार्डों में वोट मांगे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया