निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल ने जनसंपर्क में झोंकी पूरी ताकत
इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है : पुष्पू जायसवाल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल हर रोज दर्जनों नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क कर रहे हैं। जिसमें मतदाताओं का हुजूम देखने को मिल रहा है। नुक्कड़ सभाओं से लगातार निर्दलीय प्रत्याशी अपने पक्ष में आम जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। हमारे संवाददाता से निर्दलीय उम्मीदवार पुष्पू जायसवाल ने बताया कि इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।
बिसवां में परिवर्तन तो सिर्फ पुष्पू ही कर पाएगा। मेरे चुनाव चिन्ह को क्षेत्र की जनता ने विकास का आधार मान लिया है। हर तरफ सिर्फ मेरी ही बयार चल रही है। मेरे चुनाव में हर धर्म के लोग बड़ी ही मोहब्बत से जुड़ रहे हैं।
यदि क्षेत्र की जनता ने हमें मौका दिया तो सबसे पहले हम बिजली और पानी की समस्या , टूटी सड़कों की मरम्मत, जलभराव सहित अन्य सभी गंभीर समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराएंगे। मुराऊ टोला, जुलाही टोला, कमंगरी टोला, मंगरहिया बाजार, थवई टोला में में डोर टू डोर जनसंपर्क किया गया। बता दें कि नगर पालिका परिषद बिसवां का अध्यक्ष पद के लिए चुनाव आगामी 4 मई को होना है।