सीतापुर में हज यात्रियों को टीका लगेगा आज और कल
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज यात्रियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन आज शुक्रवार 12 मई को सीतापुर के कजियारा स्थित मदरसा मिल्लत में होगा।
जानकारी के अनुसार 13 मई शनिवार यानी कल आलमनगर स्थित मदरसा इस्लामिया में भी हाजियों को दिमागी बुखार का टीका लगाया जाएगा।
जिसके लिए कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट्स (टू डोज़) व कवर नंबर अंकित कोई भी डॉक्यूमेंट ले जाना आवश्यक है। यह टीका नि: शुल्क लगेगा।