हज यात्रियों को कैंप में लगे टीके
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शुक्रवार को हज यात्रियों को कैंप में टीके लगाए गए। दो दिन चलने वाले काजियारा स्थित मदरसा मिल्लत के इस कार्यक्रम में 288 हज यात्रियों को मेनिनजाइटिस के टीके लगाए गए, तथा पोलियो की दवा पिलाई गई।
जेपी गुप्ता टीम इंचार्ज वैक्सीनेशन ने अपनी देखरेख में हाजियों को टीके लगाए इस दौरान हाजियों को हज से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।
वहीं दूसरी ओर आलमनगर स्थित मदरसा इस्लामिया में भी हाजियों को दिमागी बुखार का टीका लगाया गया। बता दें कि 13 मई को भी टीकाकरण कैंप में हाजियों को टीके लगाए जाना है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला सीतापुर से 388 लोगों ने हज के लिए आवेदन किया था, जिसमें 355 अकीदतमंदों के फार्म स्वीकृत हुए है। इस दौरान यासीन इब्ने उमर, हज ट्रेनर सहित तमाम उलमा-ए- किराम मौजूद रहे।