यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं।  17 मई यानी बुधवार से 24 मई तक मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में हजारों परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।


 मिली जानकारी के अनुसार जिला सीतापुर में कुल 23 परीक्षा केंद्रों में 6825 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। बता दें कि प्रथम पाली में मुंशी व मौलवी प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा आलिम कामिल एवं फाजिल परीक्षाएं द्वितीय पाली में दोपहर 2:०० बजे से शाम 5:०० बजे तक आयोजित होंगी‌। उक्त परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ज़िम्मेदारों की सक्रियता देखी जा रही।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया