लापता कोटेदार का शव खेत में मिला, परिजनों ने लगाए आरोप
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे में हड़कंप उस वक्त मच गया जब बिसवां के नागरिक का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में मिला। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लापता कोटेदार का शव खेत में पाया गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मतृक कस्बे के मोहल्ला झज्झर निवासी संतोष तिवारी पुत्र विनोद तिवारी गत तीन दिनों से गायब थे जिसकी सूचना बिसवां कोतवाली में भी दे दी गई थी। उक्त मामले को लेकर कस्बे व आस-पास के गांवों में सनसनी मची है। पूरा दिन चर्चाएं चलती रही। घटना स्थल पर फौरन बिसवां पुलिस पहुंच गई। कोतवाली पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है।