पुष्पू जायसवाल की जबरदस्त बढ़त

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन को पछाड़कर बढ़त बना ली है। 


चुनाव निशान कंघा को जनता ने खूब प्यार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पुष्पू जायसवाल तीसरे राउंड में 300 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड की भी गिनती लगातार चालू है। 
अभी अधिकृत घोषणा हो गई है।
इस तरह बीजेपी को कुल 2802
समाजवादी पार्टी को 1020
अब्दुल अतीक 1951
पुष्पू जायसवाल 2935
मुईन मुखिया 1662 दूसरे राउंड में प्रत्याशियों को यह मत प्राप्त हुए है। यदि राउंड में चल रही गिनती को छोड़कर दूसरे राउंड की बात करें तो पुष्पू जायसवाल 133 से आगे है। 
और तीसरे राउंड में भी जबरदस्त बढ़त बनाए हुए हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया