तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार पुष्पू जायसवाल की हुई आधिकारिक घोषणा
बिसवां की जनता ने दलीय प्रत्याशियों को आईना दिखाया, निर्दल पर भरोसा जताया
जिला सीतापुर के कौन से निकाय क्षेत्र में किस उम्मीदवार को जीत मिली, पढ़िए !
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले में सबसे चर्चित निकाय क्षेत्र बिसवां में आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन को चित कर दिया। देर से आए अंतिम आधिकारिक नतीजे में 521 मतों से विजई घोषित हो गए।
मिश्रिख नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी विजई हुई। सीतापुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी नेहा अवस्थी भी जीत गई।
हरगांव से निर्दलीय प्रत्याशी गफ्फार खान की शानदार जीत हो गई है। खैराबाद में भाजपा प्रत्याशी बेबी गुप्ता विजयी हुई हैं। महोली में सपा प्रत्याशी केतुका ने जीत दर्ज की है। नगर पंचायत तम्बौर में आरएलडी प्रत्याशी तैय्यबुन निशान ने धुरंधर प्रत्याशियों को धो दिया। जेल में बंद पति व पूर्व नपाप अध्यक्ष इशितयाक खां के प्रति यहां की जनता ने खूब मान सम्मान दिया। नगर पंचायत पैंतेपुर में निर्दलीय प्रत्याशी जैनब जहां को यहां की जनता ने जबरदस्त वोट देकर जीत दिलाई।