तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार पुष्पू जायसवाल की हुई आधिकारिक घोषणा

बिसवां की जनता ने दलीय प्रत्याशियों को आईना दिखाया, निर्दल पर भरोसा जताया 

जिला सीतापुर के कौन से निकाय क्षेत्र में किस उम्मीदवार को जीत मिली, पढ़िए !


सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले में सबसे चर्चित निकाय क्षेत्र बिसवां में आखिरकार निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन को चित कर दिया। देर से आए अंतिम आधिकारिक नतीजे में 521 मतों से विजई घोषित हो गए।


बिसवां की जनता ने इस बार दलीय प्रत्याशियों को आईना दिखाया, निर्दल पर भरोसा जताया है। महमूदाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी मो० अहमद ने शानदार जीत हासिल कर ली है। 
लहरपुर नगर पालिका परिषद में निर्दलीय प्रत्याशी हाजी जावेद चेयरमैन बन गए, सिधौली नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी गंगाराम राजपूत को जीत हासिल हुई। 


मिश्रिख नगर पंचायत में  निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी विजई हुई। सीतापुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी नेहा अवस्थी भी जीत गई। 
हरगांव से निर्दलीय प्रत्याशी गफ्फार खान की शानदार जीत हो गई है। खैराबाद में भाजपा प्रत्याशी बेबी गुप्ता विजयी हुई हैं। महोली में सपा प्रत्याशी केतुका ने जीत दर्ज की है। नगर पंचायत तम्बौर में आरएलडी प्रत्याशी तैय्यबुन निशान ने धुरंधर प्रत्याशियों को धो दिया। जेल में बंद पति व पूर्व नपाप अध्यक्ष इशितयाक खां के प्रति यहां की जनता ने खूब मान सम्मान दिया। नगर पंचायत पैंतेपुर में निर्दलीय प्रत्याशी जैनब जहां को यहां की जनता ने जबरदस्त वोट देकर जीत दिलाई।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया