पांचवें राउंड में भी पुष्पू जायसवाल आगे

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पांचवें राउंड में भी अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पू जायसवाल आगे है। बता दें कि श्री जायसवाल 698 मतों से भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन से बढ़त बनाए हुए हैं।


अब अंतिम चरण की अंतिम मतगणना का परिणाम बाकी हैं। पुष्पू जयसवाल को  6273 मत,सीमा जैन को 5575 मत, मोइन मुखिया को 4226, अब्दुल अतीक खां को 3920, आशीष गुप्ता को 2457 मत प्राप्त हुए हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया