एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने की सभा
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) एआईएमआईएम नेता असीम वकार ने प्रत्याशी रेहाना खातून के पक्ष मे बिसवां में सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने मौजूद भीड़ से अपने कैंडिडेट को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी का झंडा उठाकर और जिंदाबाद के नारे लगाने वालों क्या कभी तुमने अपने ऊपर होते जुल्म के खिलाफ़ अपने मसियाहों से सवाल किया है अरे उस पार्टी का झंडा उठाओ और उस पार्टी के नारे लगाओ जो तुम्हारे लिए लड़े तुम्हारे हक के लिए लड़े जुल्म के खिलाफ़ लड़े और वो शख्स हैं ओवैसी। इस दौरान काशिफ अंसारी ने कहा कि वाहिद यही पार्टी मुसलमानों की है। इस मौके पर रिजवान मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।