सपा प्रत्याशी आशीष गुप्ता आगे
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर निकाय चुनाव के रूझान आने शुरू हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल बैलेट में सपा प्रत्याशी आशीष गुप्ता को अन्य के मुकाबले सबसे अधिक वोट मिले हैं।
अध्यक्ष पद के लिए सपा कैंडिडेट को 7 वोट, पुष्पु जायसवाल को 5, सीमा जैन को 5, मोईन मुखिया 4, अब्दुल अतीक को 1 मत प्राप्त हुए हैं। पोस्टल बैलट में कुल 23 वोट पड़े हैं।