जिले में सबसे अधिक नगर पंचायत मिश्रिख में पड़े वोट तो नगर पालिका परिषद सीतापुर फिसड्डी!

जिले का मतदान प्रतिशत 55.87% रहा!

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिले में सबसे अधिक नगर पंचायत मिश्रिख में 68.96% वोट पड़े , लहरपुर दूसरे नंबर पर तो बिसवां में 54.07 प्रतिशत रहा और यहां कुल 27 हजार 369 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।
 सीतापुर नगर पालिका परिषद का प्रतिशत सबसे डाउन रहा। यहां मात्र 41.82% ही वोट पड़े। जबकि सबसे ज्यादा 1 लाख 62 हजार 207 मतदाता हैं।
अगर वोटर्स की बात की जाए तो जिले की 6 नगर पालिका परिषद में सबसे कम नगर पालिका मिश्रिख में 16, 790 ही मतदाता हैं। और सबसे अधिक सीतापुर नपाप में है।


इसी तरह जिले की 5 नगर पंचायतों में सबसे ज्यादा मतदाता नगर पंचायत तम्बौर अहमदाबाद में 27 हजार 724 है जबकि सबसे कम नगर पंचायत पैतेंपुर 10 हजार 980 ही वोटर्स हैं।
जिले में सबसे अधिक नगर पालिका के वार्डों की संख्या सीतापुर में है जिसकी कुल संख्या 30 है। इसके बाद 5 नगर पालिका में बराबर 25 वार्ड हैं।
नगर पंचायत में सबसे कम वार्ड महोली और तंबौर अहमदाबाद में 17 और सबसे कम पैतेंपुर में जिसकी संख्या 11 है।
यदि बात पूर्व चुनाव के संबंध में की जाए तो बिसवां में 2017 में 45, 865 वोटर्स में 26,385 मतदाताओं ने अपने-अपने मत डाले। यह प्रतिशत तकरीबन 57.53% बनता है। और करीब 969 वोटों से शब्बीर खां चुनाव हार गए थे।
बिसवां में रिकॉर्ड मतदान की पूरी संभावना थी परंतु खास कर मुस्लिम मतदाताओं का नाम गायब रहा ऐसे में जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही बनती है। इस तरह यहां मतदाता सूची में गड़बड़ी से वोटरों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ीं। बिसवां के कई बूथों पर भाजपा प्रत्याशी सीमा जैन द्वारा डलवाई जा रही फर्जी वोटों की भी बात सामने आई, इस पर अन्य प्रत्याशियों ने भी विरोध जताया, मौके पर पहुंचकर हाल जाना। सोशल मीडिया पर भी भाजपा प्रत्याशी को यूजर्स ने बेईमान करार दिया। इस तरह नोक-झोंक, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज