नही रहे मशहूर व ईमानदार अधिवक्ता जफरयाब जीलानी
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) इस वक्त की सबसे दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता जफरयाब जीलानी का आज बुधवार लखनऊ में निधन हो गया। वह तकरीबन 74 वर्ष के थे। उक्त जानकारी मरहूम जीलानी के बेटे नजम ने दी है। ज़फ़रयाब जीलानी ने आज करीब 11:०० बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार थे। पैर फिसलने के कारण उनके सिर में काफी छोटे आई थी। डॉक्टर ने ब्रेन हेमरेज की समस्या बताई थी।
उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। मरहूम जीलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। वह राष्ट्रीय स्तर के पहले अधिवक्ता थे जो बहुत ईमानदारी से कार्य करते थे। प्राप्त सूचना के अनुसार आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। निधन की खबर सुनते ही हर तरफ शोक की लहर देखी जा रही है। मान्यता प्राप्त पत्रकार व जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव हाजी सिराज अहमद ने उनके निधन दुःख जाहिर किया है और मरहूम के लिए दुआएं मगफिरत की है।