तीसरे दिन मिली बच्चे की लाश, परिजन बेहाल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) गत 4 मई को शारदा सहायक नहर में अपने साथियों के संग नहाने गए राजा 13 वर्ष पुत्र रहमत अली मोहल्ला दायरा की डूब कर मौत हो गई थी जिनकी लाश आज करीब 11:30 बजे सरैंया स्टेशन के निकट सैफन कंचनपुर के पास उतराती मिली।
जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस ने आपरेशन रेस्क्यू के तहत शव को बरामद कर लिया है। परिजनों का बहुत बुरा हाल है।
बता दें कि करीब आधा दर्जन गोताखोर बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे। बिसवां तहसील में ऐसे हादसे आए दिन सामने आते रहते हैं, ऐसे में अभिभावकों को खास फिक्र की आवश्यकता है।