बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शारदा सहायक नहर में नहाने गए तकरीबन दर्जनभर लड़कों में राजा 13 वर्ष पुत्र रहमत अली मोहल्ला दायरा गायब है।
लापता लड़के के कपड़े परिजनों को मिले हैं। घर वालों का का रो रो कर बुरा हाल है। राजा के अलावा सभी दोस्त घर वापस आ गए। खबर सुनते ही क्षेत्रीय लोगों में सदमा है। गोताखोर लगातार तलाश जारी रखें है। क्षेत्रीय पुलिस मौके पर है।