बिसवां में सभासद पद चुनाव जीते प्रत्याशियों की खबर पढ़ें

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) सभासद पद के प्रत्याशियों के विजई होने की खबरें आने लगी हैं। जीते उम्मीदवार खुशी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं मुबारकबाद का सिलसिला जारी है। 
मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' 


बता दें कि वार्ड नं 4 मुराऊ टोला- दायरा आंशिक से सभासद पद के प्रत्याशी मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने 54 वोटों से शानदार जीत हासिल की है। 
वार्ड नंबर 6 सेठ गंज से लगातार पांचवी बार अशोक पुष्प ने जीत हासिल की है। 60 मतों मतों से शानदार जीत प्राप्त की। 

अशोक पुष्प 


थाना तहसील प्रथम से अमर सिंह पटेल ने 161 वोट से जीते हैं।
मियांगंज से तैयबा खातून पत्नी सलमान 252 वोटों से जीत गए। 

सलमान 

ठीक इसी तरह कमंगरी टोला से 32 वोटों से तीसरी बार अजफार अहमद उर्फ पहाड़ी ने जीत हासिल कर ली है। वार्ड नंबर 3 रायगंज प्रथम से मनीष कुमार ने 8 वोटों से जीत हासिल की है। अभी तक कोई भी भाजपा का प्रत्याशी नहीं जीता है। 
पक्का कटरा से रफीक ने भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देते हुए 167 वोट से जीत प्राप्त की।
दायरा प्रथम से तबस्सुम पत्नी कमरुद्दीन जीते। वार्ड 19 जोशी टोला से रफीउद्दीन जीते। 
और कैथी टोला से गीता श्रीवास्तव विजयी बनी।
वार्ड 1 झज्झर द्वितीय वैजंती विजयी।



(चुनाव की अधिकृत खबर पढ़ने के लिए सिर्फ सिराज टाइम्स लाइव के समाचार पढ़ते रहिए।)

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया