Posts

Showing posts from June, 2023

हर्ष और उल्लास, एहतराम के साथ शान्ति पूर्वक पढ़ी गई ईदुल अज़हा की नमाज़

Image
मुल्क की तरक्की के लिए दुआ में उठे हाथ   बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 पर हजारों मुसलमानों को नमाज़ पढ़ाई। नमाज़ से पहले मौलाना ने खिताब किया और अपने वतन हेतु अल्लाह से रो-रो कर दुआ मांगी।  तीन दिन मनाए जाने वाले इस पर्व के पहले दिन लोगों के घरों में शांतिपूर्ण ढंग से कुर्बानी की रस्म अदा की गयी। देर रात तक एक दूसरों के घरों में जाकर बधाइयां देने और सिवंइयों, मिठाइयों सहित अन्य पकवानों के खाने का क्रम चलता रहा। खास बात रही कि सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप मुसलमानों ने कुर्बानी के फ़र्ज़ को अंजाम दिया।  बिसवां ईदगाह के निकट सभी मजहब के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर खुशी का इजहार किया। नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद बिसवां के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने एक राहत कैंप आयोजित कर मुसलमानों को मुबारकबाद पेश की। इस दौरान बिसवां पुलिस ने गश्ती अनवरत जारी रखी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की सक्रियता सराहनीय रही। इसी तरह जहांगीराबाद में मौलाना शौकत अली ने सुबह ठीक 8:30 बजे ईदुल अज़हा की नमाज पढ़ाई। इस मौके पर तमाम ने

ईदुल अज़हा के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से तथा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप ही मनाएं : अनिल कुमार सिंह

Image
जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महामंत्री ने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) रविवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महामंत्री व पत्रकार मौलाना फहीम जामई और मुफ्ती सुहेल ने प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल कुमार सिंह से आगामी 29 जून को मनाया जाने वाले त्योहार ईदुल अज़हा को लेकर एक विशेष मुलाकात की। इस दौरान मौलाना फहीम जामई ने जानवरों को लेकर उत्पन्न की जा रही समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कोतवाल ने हर संभव सहायता दिलाई जाने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ईदुल अज़हा को लेकर सुरक्षा का खाका तैयार है। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सभी ईदगाहों और मस्जिदों पर गाइडलाइन के अनुसार संवेदनशीलता बरती जाए। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि नमाज के समय हर तरह के कड़े प्रबंध किए जाएं, इस दौरान छुट्टा पशु मस्जिद और ईदगाह क्षेत्र में न घूमते मिलें। कोई नई परंपरा नहीं डाली जाए। उपद्रवी, असामाजिक तत्वों, अपराधियों और आपराधिक चरित्र के व्यक्तियों की पहचान करें, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। कोतवाल ने

स्वर्गीय मौलाना राबे हसनी की याद में तअजियती जलसा व सेमिनार संपन्न

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा फुर्कानिया में स्वर्गीय मौलाना सय्यद मुहम्मद राबे हसनी नदवी रह० की याद में तअजियती जलसा व सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना सैय्यद जाफर मसऊद हसनी नदवी, नाजिरे आम दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुर्शिदुल उम्मत मौलाना सय्यद मुहम्मद राबे हसनी नदवी रह० की मौत से कौम को काफी धक्का पहुंचा है। क्योंकि मौलाना का व्यवहार (अखलाक) आला दर्जे का था, और वह पूरी उम्र तकवे पर अमल करते रहे। इसीलिए अल्लाह ने उनको तवील उम्र अता फरमाई।  जलसे का आगाज कारी रेहान महमूदाबादी की तिलावते कुरआन पाक व कारी शराफत बिसवानी और रहबर प्रतापगढ़ी की नाते पाक से हुआ। सफल संचालन मुफ्ती अब्दुल्लाह गजाली नदवी ने किया। कार्यक्रम को इमाम ईदगाह बिसवां, मौलाना जावेद इक़बाल नदवी, मुफ्ती मुहम्मद खबीर नदवी, मुफ्ती आफताब आलम नदवी, मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने भी संबोधित किया।  इस मौके पर मौलाना इस्माईल नदवी, मौलाना अo हसीब नदवी, मुफ्ती मौलाना सफवान नदवी, मौलाना वसीक नदवी, मौलाना सैयद अली मियां हसनी नदवी, मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी

पीस कमेटी की बैठक हुई

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आगामी ईदुल अजहा और सावन जैसे त्यौहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना सदरपुर में एसडीएम महमूदाबाद मिथिलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई। इस दौरान मुन्ना जादुगर, मुस्लिम धर्मगुरु व स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

कार पलटी,चार लोग गंभीर रूप से घायल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)   सदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देबियापुर के‌ पास‌ आज कार पलट गई। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि ओवरटेक करते समय कार के सामने अचानक निराश्रित गाय आ गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिये बिसवां सीएचसी ले जाया गया।  मिली जानकारी के अनुसार रिसिया जनपद बहराइच निवासी सिद्धू पुत्र शंकर,अमन (25वर्ष) पुत्र हरीराम‌ व मंजूर खान‌ (41वर्ष) पुत्र ‌निषाद तथा अमित मित्तल (38वर्ष)पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सभी निवासी रिसिया जिला - बहराइच एक कार पर सवार होकर रिसिया से बिसवां की ओर जा रहे थे। आवारा जानवरों के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है। दुर्घटना को देख ग्रामीणवासी सदमें में हैं।

बरीरा अली ने नीट में यूपी टॉप किया, मुबारकबाद का सिलसिला जारी

Image
मो० इमरान अंसारी ने भी नीट पास किया  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कहावत को चरितार्थ कर दिखाया जनपद की बिसवां के डॉक्टर स्वर्गीय एहतेशाम अली की पोती तथा डॉक्टर सुहैल की बेटी बरीरा अली ने।  बता दें बरीरा अली ने नीट 2023 में ऑल इंडिया रैंक 42 वीं प्राप्त की है। बरीरा ने उत्तर प्रदेश में स्टेट टॉप कर पूरे भारत में नाम रोशन किया है। इस बडी सफलता पर बधाईयों का तांता लगा है।  इसी तरह तहसील के जहांगीराबाद ग्राम पंचायत फरदापुर के मो० इमरान अंसारी ने लगातार तीसरे अटेम्प्ट में अच्छे अंकों से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पास कर पूरे देश में 3236 रैंक हासिल की। उसकी इस उपलब्धि से परिवार, गांव, क्षेत्र ही नहीं वरन् तहसील और जिले‌ का नाम रौशन किया है।

सभासद मो० शाकिब निर्विरोध निर्वाचित घोषित

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिला योजना समिति के चुनाव में शनिवार को जिले से कई नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सभासदों ने अपना नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल किया।  मिली जानकारी के अनुसार उक्त चुनाव को लेकर कुल 12 पर्चों की बिक्री हुई थी। 228 सभासदों द्वारा सिर्फ 4 सभासदों को चुना जाना है।  जिसमें अनारक्षित वर्ग (सामान्य) एक महिला , दो पुरुष तथा एक अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट है। बैकवर्ड सीट पर बिसवां नगर पालिका परिषद से वार्ड नं 4 मुराऊ टोला- दायरा आंशिक से नवनिर्वाचित सभासद मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने चुनाव को निर्विरोध जीत लिया।  जीत का जश्न नपाप बिसवां के सभासदों द्वारा मनाया जा रहा है। विजई सभासद मो० शाकिब को बधाई देने वालों का तांता लगा है।

मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के लिए परमिशन देने का कोई आदेश नही है: डीएम

Image
जिम्मेदार परमिशन लेने का किसी भी तरीके का फॉर्म ना भरे यह अफवाह है, सावधान! मस्जिदों पर लाउडस्पीकर की अनुमति के संबंध में भ्रामक अफवाहें फैलायी जा रही, अगर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली तो जिलाधिकारी करेंगे कार्रवाई! सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) काफी दिनों से सोशल मीडिया पर मस्जिदों में लाउडस्पीकर के संबंध में पोस्ट डाली जा रही है और यूजर उन्हें धड़ल्ले से शेयर करते नजर आए हैं। ऐसे में आपको बताना जरूरी हो गया है कि इस तरह की खबरें पूर्ण रूप से असत्य है।  सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जनपद में वाट्सअप, सोशल मीडिया के माध्यम से मस्जिदों में लाउडस्पीकर की अनुमति के संबंध में भ्रामक अफवाहें फैलायी जा रही हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय अथवा किसी भी सक्षम स्तर से किसी प्रकार का नया आदेश जारी नही किया गया है। इस तरह के भ्रामक अफवाहों को किसी के द्वारा प्रसारित किया जाता है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।  उक्त संबंधित हर रोज दर्जनों बार सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने को मिल रही है।  बता दें कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाने के लिए परमिशन देने के कोई भी आ

सऊदी अरब में हाजियों की बिल्डिंग में लगी आग

Image
हज कमेटी ऑफ इंडिया व अन्य जिम्मेदारों पर लगे गंभीर आरोप रियाद, सऊदी अरब, नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) सऊदी अरब में आज हाजियों की इमारत में आग लग गई। वायरल वीडियो के अनुसार मंगलवार को सुबह फज्र की नमाज के बाद अजीजिया की बिल्डिंग नंबर 32 में शॉर्ट सर्किट से जबरदस्त लग गई। इस हादसे में सभी हाजी सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 300 हाजियों की जान बच गई है। आग लगने के कई घंटों बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई भी सुध नहीं ली गई। जिसके कारण सभी हाजी सड़क पर बैठने पर मजबूर हो गए। महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, मरीज और विकलांगों को पानी भी नसीब नही हो सका। एआईएमआईएम यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने उक्त मामले की संजीदगी से वीडियो बनाकर कई आरोपों के साथ ट्वीट किया है। सड़क पर ही बैठे हाजियों ने बताया कि आग लगने के बाद भी संबंधित जिम्मेदार गहरी नींद में सोते रहे। बार-बार जानकारी देने के बाद भी कोई भी सकारात्मक परिणाम नही मिला। सुविधा के नाम पर 4- 4 लाख रुपए भारतीय हाजियों से लिए गए। जबकि यहां की तस्वीरें हज कमेटी ऑफ इंडिया की पोल खोलती हुई नजर आ रही है।  उस बिल्डिंग में रहने वाले हाजियों ने बताया कि ब्रा

मदरसा दारूल उलूम रशीदिया क्योंटी इबादुल्लाह में वृक्षारोपण किया गया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़ ) तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह का प्रसिद्ध मदरसा दारूल उलूम रशीदिया में हर साल की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  मदरसा प्रबंधक व जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महासचिव मौलाना फहीम जामई की मौजूदगी में मौलाना जैद आतिश क़ासमी, हाफिज अब्दुल कय्यूम, कांग्रेसी नेता व समाजसेवी डा० अब्दुल करीम अंसारी, मुहम्मद समीर ने वृक्षों को लगाया। इस मौके पर मदरसे के तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।

बिसवां के सभी अकीदतमंद सऊदी अरब की धरती पर सुरक्षित पहुंच गए

Image
पवित्र हज के मुकद्दस सफर से पहले जायरीनों का देश के खातिर विशेष दुआ का अज़म  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज को जाने वाले जायरीनों के जत्थे तेजी से रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में तहसील बिसवां में सभी हज यात्री की उड़ानें सऊदी अरब की धरती पर सुरक्षित पहुंच चुकी हैं।  बता दें कि तहसील से 80 आवेदकों ने हज के लिए आवेदन किया था, जिसमें 78 और जिले भर से 388 अकीदतमंदों ने अप्लाई किया, जिसमें लगभग 360 हज यात्रियों ने हज-ए- सफर तय किया।  गत दिनों बिसवां में छठे काफिलें में नगर के फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डा० शाहिद इकबाल अलीग, डा० मुदस्सिर (बिसवां मेडिकल) एहलिया के साथ हज के लिए रवाना हुए।  इ स दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल उनके घर पहुंच कर विशेष मुलाकात की। नपाध्यक्ष ने पूरे कस्बे के निवासियों और अपने लिए दुआ की दरख्वास्त की। डा० मुदस्सिर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।  इस मौके पर इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री

बिसवां में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट कल

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज क्रीड़ा मैदान में आगामी शनिवार को बिसवां चैलेंज कप २०२३ डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसका उद्घाटन दोपहर साढ़े तीन बजे भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा करेंगे।  आयोजक मो० असलम खां ने संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त टूर्नामेंट 15 जून तक चलेगा, जिसमें सीतापुर, बिसवां, सिधौली, खैराबाद, लहरपुर, हरगांव, मिश्रिख, महमूदाबाद की मशहूर टीमें भाग ले रही हैं। विनिंग प्राइज 21 हजार रुपए, रनर प्राइज 11 हजार रुपए, मैन ऑफ दी सिरीज़, एक मोबाइल हैंडसेट होगा।   शेखू टेटा ने बताया कि सभी टीमों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।