बिसवां में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट कल
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के सेठ जय दयाल इंटर कॉलेज क्रीड़ा मैदान में आगामी शनिवार को बिसवां चैलेंज कप २०२३ डे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। जिसका उद्घाटन दोपहर साढ़े तीन बजे भाजपा नेता महेश चंद्र मेहरोत्रा करेंगे।
आयोजक मो० असलम खां ने संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि उक्त टूर्नामेंट 15 जून तक चलेगा, जिसमें सीतापुर, बिसवां, सिधौली, खैराबाद, लहरपुर, हरगांव, मिश्रिख, महमूदाबाद की मशहूर टीमें भाग ले रही हैं। विनिंग प्राइज 21 हजार रुपए, रनर प्राइज 11 हजार रुपए, मैन ऑफ दी सिरीज़, एक मोबाइल हैंडसेट होगा।
शेखू टेटा ने बताया कि सभी टीमों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।