सऊदी अरब में हाजियों की बिल्डिंग में लगी आग

हज कमेटी ऑफ इंडिया व अन्य जिम्मेदारों पर लगे गंभीर आरोप

रियाद, सऊदी अरब, नई दिल्ली (सिराज टाइम्स न्यूज़) सऊदी अरब में आज हाजियों की इमारत में आग लग गई। वायरल वीडियो के अनुसार मंगलवार को सुबह फज्र की नमाज के बाद अजीजिया की बिल्डिंग नंबर 32 में शॉर्ट सर्किट से जबरदस्त लग गई। इस हादसे में सभी हाजी सुरक्षित है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 300 हाजियों की जान बच गई है।

आग लगने के कई घंटों बाद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई भी सुध नहीं ली गई। जिसके कारण सभी हाजी सड़क पर बैठने पर मजबूर हो गए। महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, मरीज और विकलांगों को पानी भी नसीब नही हो सका।
एआईएमआईएम यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने उक्त मामले की संजीदगी से वीडियो बनाकर कई आरोपों के साथ ट्वीट किया है।

सड़क पर ही बैठे हाजियों ने बताया कि आग लगने के बाद भी संबंधित जिम्मेदार गहरी नींद में सोते रहे। बार-बार जानकारी देने के बाद भी कोई भी सकारात्मक परिणाम नही मिला। सुविधा के नाम पर 4- 4 लाख रुपए भारतीय हाजियों से लिए गए। जबकि यहां की तस्वीरें हज कमेटी ऑफ इंडिया की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। 
उस बिल्डिंग में रहने वाले हाजियों ने बताया कि ब्रांच ऑफिस में कोई भी बड़ा आफिसर मौजूद न था और न ही हिंदी समझने वाला कोई भी व्यक्ति। 





हाजियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों को फ्रिज , वाशिंग मशीन नही दी गई, इमारतों में खराब ऐसी, बिगड़ी लिफ्ट हैं, कुछ दिन पहले एक हाजी लिफ्ट में फस गए जबकि एक हाजी गिर गए। खाना और वाईफाई भी घटिया किस्म के है। लाखों रुपऐ इन सभी सुविधाओं के नाम पर लिए जाते हैं। 
हाजियों के अनुसार आग लगने के बाद भी बिल्डिंग आनर नही आए, ब्रांच ऑफिस में तैनात एचओ अली मुहम्मद को उक्त मामले को लेकर अवगत कराया गया तो वह सिर्फ अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज