सभासद मो० शाकिब निर्विरोध निर्वाचित घोषित
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जिला योजना समिति के चुनाव में शनिवार को जिले से कई नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के सभासदों ने अपना नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल किया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त चुनाव को लेकर कुल 12 पर्चों की बिक्री हुई थी। 228 सभासदों द्वारा सिर्फ 4 सभासदों को चुना जाना है।
जिसमें अनारक्षित वर्ग (सामान्य) एक महिला , दो पुरुष तथा एक अन्य पिछड़ा वर्ग की सीट है।
बैकवर्ड सीट पर बिसवां नगर पालिका परिषद से वार्ड नं 4 मुराऊ टोला- दायरा आंशिक से नवनिर्वाचित सभासद मो० शाकिब अय्यूब 'गोल्डी' ने चुनाव को निर्विरोध जीत लिया।
जीत का जश्न नपाप बिसवां के सभासदों द्वारा मनाया जा रहा है। विजई सभासद मो० शाकिब को बधाई देने वालों का तांता लगा है।