स्वर्गीय मौलाना राबे हसनी की याद में तअजियती जलसा व सेमिनार संपन्न

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मदरसा फुर्कानिया में स्वर्गीय मौलाना सय्यद मुहम्मद राबे हसनी नदवी रह० की याद में तअजियती जलसा व सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना सैय्यद जाफर मसऊद हसनी नदवी, नाजिरे आम दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ ने शिरकत की।


इस दौरान उन्होंने कहा कि मुर्शिदुल उम्मत मौलाना सय्यद मुहम्मद राबे हसनी नदवी रह० की मौत से कौम को काफी धक्का पहुंचा है।
क्योंकि मौलाना का व्यवहार (अखलाक) आला दर्जे का था, और वह पूरी उम्र तकवे पर अमल करते रहे। इसीलिए अल्लाह ने उनको तवील उम्र अता फरमाई। 


जलसे का आगाज कारी रेहान महमूदाबादी की तिलावते कुरआन पाक व कारी शराफत बिसवानी और रहबर प्रतापगढ़ी की नाते पाक से हुआ। सफल संचालन मुफ्ती अब्दुल्लाह गजाली नदवी ने किया।


कार्यक्रम को इमाम ईदगाह बिसवां, मौलाना जावेद इक़बाल नदवी, मुफ्ती मुहम्मद खबीर नदवी, मुफ्ती आफताब आलम नदवी, मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने भी संबोधित किया।

 इस मौके पर मौलाना इस्माईल नदवी, मौलाना अo हसीब नदवी, मुफ्ती मौलाना सफवान नदवी, मौलाना वसीक नदवी, मौलाना सैयद अली मियां हसनी नदवी, मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी के खादिम ए ख़ास मौलाना मिस्बाह नदवी, मान्यता प्राप्त पत्रकार हाजी सिराज अहमद , शमीम कौसर सिद्दीकी, शब्बीर खां, हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी, हाजी मुहम्मद खालिद मस्तान सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया