ईदुल अज़हा के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से तथा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप ही मनाएं : अनिल कुमार सिंह

जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महामंत्री ने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) रविवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महामंत्री व पत्रकार मौलाना फहीम जामई और मुफ्ती सुहेल ने प्रभारी निरीक्षक बिसवां अनिल कुमार सिंह से आगामी 29 जून को मनाया जाने वाले त्योहार ईदुल अज़हा को लेकर एक विशेष मुलाकात की। इस दौरान मौलाना फहीम जामई ने जानवरों को लेकर उत्पन्न की जा रही समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर कोतवाल ने हर संभव सहायता दिलाई जाने की बात कही।


प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ईदुल अज़हा को लेकर सुरक्षा का खाका तैयार है। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सभी ईदगाहों और मस्जिदों पर गाइडलाइन के अनुसार संवेदनशीलता बरती जाए। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि नमाज के समय हर तरह के कड़े प्रबंध किए जाएं, इस दौरान छुट्टा पशु मस्जिद और ईदगाह क्षेत्र में न घूमते मिलें। कोई नई परंपरा नहीं डाली जाए। उपद्रवी, असामाजिक तत्वों, अपराधियों और आपराधिक चरित्र के व्यक्तियों की पहचान करें, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें।


कोतवाल ने जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महामंत्री को बताया कि क्षेत्र में पुलिस की गश्ती अनवरत जारी रहेगी। अफवाह फैलाने वाले पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भाईचारा कायम रखते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की है। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मौलाना फहीम जामई के माध्यम से अकीदतमंदों से अपील करते हुए कहा कि जानवरों की कुर्बानी करें , खुली जगह में कुर्बानी न करें जिससे किसी राहगीर को परेशानी हो। सोशल मीडिया पर कुर्बानी के संबंध में किसी भी तरह की फोटो मत डालें । यह गिले सिकवे भूल कर गले मिलने का पर्व है इसमें अशांति का कोई स्थान नहीं है।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया