हर्ष और उल्लास, एहतराम के साथ शान्ति पूर्वक पढ़ी गई ईदुल अज़हा की नमाज़

मुल्क की तरक्की के लिए दुआ में उठे हाथ 

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 पर हजारों मुसलमानों को नमाज़ पढ़ाई। नमाज़ से पहले मौलाना ने खिताब किया और अपने वतन हेतु अल्लाह से रो-रो कर दुआ मांगी।


 तीन दिन मनाए जाने वाले इस पर्व के पहले दिन लोगों के घरों में शांतिपूर्ण ढंग से कुर्बानी की रस्म अदा की गयी। देर रात तक एक दूसरों के घरों में जाकर बधाइयां देने और सिवंइयों, मिठाइयों सहित अन्य पकवानों के खाने का क्रम चलता रहा। खास बात रही कि सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप मुसलमानों ने कुर्बानी के फ़र्ज़ को अंजाम दिया। 



बिसवां ईदगाह के निकट सभी मजहब के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर खुशी का इजहार किया।
नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद बिसवां के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने एक राहत कैंप आयोजित कर मुसलमानों को मुबारकबाद पेश की। इस दौरान बिसवां पुलिस ने गश्ती अनवरत जारी रखी। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह की सक्रियता सराहनीय रही। इसी तरह जहांगीराबाद में मौलाना शौकत अली ने सुबह ठीक 8:30 बजे ईदुल अज़हा की नमाज पढ़ाई। इस मौके पर तमाम नेता व अधिकारी मौजूद रहे।
 इसी तरह क्योंटी इबादुल्लाह की ईदगाह में मौलाना सुहेल का़समी ने नमाज़ पढ़ाई। ग्राम वासियों ने बड़ी ही मुहब्बतों से ईदुल अज़हा के त्योहार मनाया। 

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज