कार पलटी,चार लोग गंभीर रूप से घायल

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  सदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत देबियापुर के‌ पास‌ आज कार पलट गई। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि ओवरटेक करते समय कार के सामने अचानक निराश्रित गाय आ गई, जिसके कारण यह हादसा हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिये बिसवां सीएचसी ले जाया गया। 


मिली जानकारी के अनुसार रिसिया जनपद बहराइच निवासी सिद्धू पुत्र शंकर,अमन (25वर्ष) पुत्र हरीराम‌ व मंजूर खान‌ (41वर्ष) पुत्र ‌निषाद तथा अमित मित्तल (38वर्ष)पुत्र राजेन्द्र प्रसाद सभी निवासी रिसिया जिला - बहराइच एक कार पर सवार होकर रिसिया से बिसवां की ओर जा रहे थे। आवारा जानवरों के कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है। दुर्घटना को देख ग्रामीणवासी सदमें में हैं।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया