बिसवां के सभी अकीदतमंद सऊदी अरब की धरती पर सुरक्षित पहुंच गए

पवित्र हज के मुकद्दस सफर से पहले जायरीनों का देश के खातिर विशेष दुआ का अज़म 

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हज को जाने वाले जायरीनों के जत्थे तेजी से रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में तहसील बिसवां में सभी हज यात्री की उड़ानें सऊदी अरब की धरती पर सुरक्षित पहुंच चुकी हैं। 
बता दें कि तहसील से 80 आवेदकों ने हज के लिए आवेदन किया था, जिसमें 78 और जिले भर से 388 अकीदतमंदों ने अप्लाई किया, जिसमें लगभग 360 हज यात्रियों ने हज-ए- सफर तय किया। 
गत दिनों बिसवां में छठे काफिलें में नगर के फुर्कानिया गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक डा० शाहिद इकबाल अलीग, डा० मुदस्सिर (बिसवां मेडिकल) एहलिया के साथ हज के लिए रवाना हुए। 


स दौरान नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल उनके घर पहुंच कर विशेष मुलाकात की। नपाध्यक्ष ने पूरे कस्बे के निवासियों और अपने लिए दुआ की दरख्वास्त की। डा० मुदस्सिर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। 
इस मौके पर इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना आसिम इकबाल नदवी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के महामंत्री तथा हिंदी दैनिक अख़बार सिराज टाइम्स के सम्पादक हाजी सिराज अहमद, दशकों से हाजियों की सेवा में तत्पर्य रहने वाले हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी, हाजी मुहम्मद खालिद मस्तान, डा० आसिफ इकबाल, डा० तनवीर आलम मौजूद रहे।


 मालूम हो कि डेढ़ दशक के बाद नगर पालिका परिषद बिसवां के अध्यक्ष पुष्पू जायसवाल ने हज यात्रियों के घर पहुंच कर उनको मान सम्मान दिया। इसी तरह अन्य हज यात्रियों को क्षेत्र वासियों और रिश्तेदारों ने फूल-मालाएं पहनाकर विदा किया। लोगों ने हज अकीदतमंदों को मुबारकबाद और सफर की कामयाबी के लिए दुआएं दीं। वहीं, जायरीनों से अपने लिए दुआओं की दरख्वास्त की। 
कई हज यात्रियों ने संवाददाता वहाजुद्दीन ग़ौरी को बताया कि हम लोग अपने देश के लिए, अमन-चैन, सुकून, तरक्की और खुशहाली की दुआ अपने रब से रो-रो कर करेंगे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया