बरीरा अली ने नीट में यूपी टॉप किया, मुबारकबाद का सिलसिला जारी
मो० इमरान अंसारी ने भी नीट पास किया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कहावत को चरितार्थ कर दिखाया जनपद की बिसवां के डॉक्टर स्वर्गीय एहतेशाम अली की पोती तथा डॉक्टर सुहैल की बेटी बरीरा अली ने।
बता दें बरीरा अली ने नीट 2023 में ऑल इंडिया रैंक 42 वीं प्राप्त की है। बरीरा ने उत्तर प्रदेश में स्टेट टॉप कर पूरे भारत में नाम रोशन किया है। इस बडी सफलता पर बधाईयों का तांता लगा है।
इसी तरह तहसील के जहांगीराबाद ग्राम पंचायत फरदापुर के मो० इमरान अंसारी ने लगातार तीसरे अटेम्प्ट में अच्छे अंकों से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पास कर पूरे देश में 3236 रैंक हासिल की। उसकी इस उपलब्धि से परिवार, गांव, क्षेत्र ही नहीं वरन् तहसील और जिले का नाम रौशन किया है।