मदरसा दारूल उलूम रशीदिया क्योंटी इबादुल्लाह में वृक्षारोपण किया गया
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह का प्रसिद्ध मदरसा दारूल उलूम रशीदिया में हर साल की तरह इस वर्ष भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मदरसा प्रबंधक व जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के महासचिव मौलाना फहीम जामई की मौजूदगी में मौलाना जैद आतिश क़ासमी, हाफिज अब्दुल कय्यूम, कांग्रेसी नेता व समाजसेवी डा० अब्दुल करीम अंसारी, मुहम्मद समीर ने वृक्षों को लगाया। इस मौके पर मदरसे के तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।