दस दिवसीय इजलास अज़मत सहाबा व शोहदा-ए- इस्लाम संपन्न
फहीम जामई/वहाजुद्दीन ग़ौरी लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) लहरपुर की गुरखेत बाज़ार मस्जिद में मुहर्रम के अवसर पर कई सालों से दस दिवसीय इजलास अज़मत सहाबा व शोहदा-ए- इस्लाम के आयोजन होते आ रहे हैं। इसी क्रम में गत दिनों उक्त मस्जिद में पांचवा जलसा संपन्न हुआ । जिसमें मौलाना अताउल्लाह कासमी बहराइची ने बड़े मजमे को सहाबियत की अज़मत और शानो- शौकत को बयां किया। सफल संचालन मस्जिद के इमाम मौलाना शुऐब कासमी ने किया। निगरानी के तौर पर मुफ्ती हिलाल कासमी मौजूद थे।