अवर अभियन्ता आकाश वर्मा के विरूद्ध कार्यवाही की गई
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) विद्युत वितरण खण्ड बिसवां में बिल सम्बन्धी शिकायत के कारण 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र बिसवां ग्रामीण के अवर अभियन्ता आकाश वर्मा के विरूद्ध उच्च अधिकारी द्वारा कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक संभव पोर्टल से सम्बन्धित प्रकरण में छबीला, ग्राम खरेला, पो० बन्नी के संयोजन में एनरजाइजेशन के पूर्व ही बिलिंग करने के प्रकरण में दोषी पाए जाने पर मुख्य अभियन्ता वितरण, लखनऊ क्षेत्र द्वारा स्थानीय अवर अभियन्ता आकाश वर्मा के विरूद्ध चार्ज शीट निर्गत करते हुए दो सदस्यीय जाँच समिति गठित कर जॉच के आदेश दिए गये हैं! उक्त जानकारी अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल ने दी है! जेई पर कार्यवाही के बाद विभाग में हडकंप है.