तहसीलदार अबिचल प्रताप ने बाढ़ प्रभावित गांवों का मुआयना किया

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बुधवार को तहसीलदार बिसवां अबिचल प्रताप सिंह ने लगभग आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित गांवों का मौके पर मुआयना किया। बता दें कि लगातार बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की संभावना है। भारी वर्षा से पहले ही तहसीलदार ने काशीपुर, मल्लापुर, कमिरया शेखूपुर, बढ़ईनपुरवा में जबरदस्त मुआइना किया। 


तहसीलदार बिसवां की कयादत में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में महिलाओं, बच्चों, पुरूषों व अन्य 45 लोगों को सुरक्षित स्थान पर सकुशल ठहराया गया। इस दौरान बच्चों को बिस्कुट व टाफियों का भी वितरण किया गया। इस मौके पर संबंधित जिम्मेदार मौजूद रहे। तहसीलदार श्री सिंह बाढ़ को लेकर अत्यधिक सक्रिय हैं।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया