थाना बिसवां में मुहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) थाना कोतवाली बिसवां के अंतर्गत मुहर्रम व श्रावण मास (कांवड़ यात्रा) को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार को पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई‌। जिसको संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी प्यारेलाल मौर्य ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराना हम लोगों का परम कर्तव्य है इसलिए आप लोग हर हालत में भाईचारा को ध्यान में रखते हुए ही त्यौहार को मनाएं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर ताजियों को शासनादेश के अनुसार कर्बला में दफनाया जाए। और गलत प्रकार की अफवाहों से बचा जाए, ताकि मुहर्रम पर्व व कांवड़ यात्रा दोनों सुचारू रूप से संपन्न हो सके।


प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सैकड़ों नागरिकों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोगों को ताजियों को दफनाने में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो मुझे तत्काल फोन से सूचना दें ताजियों को चौक पर रखना एवं मातम करना दफनाने में इस बात का ध्यान जरूर रखें कि किसी भी प्रकार की कोई भी नई नीति विधियां ना की जाएं वरना विवश होकर हम लोगों को कार्रवाई करनी पड़ेगी।


इस मौके पर मोहर्रम से संबंधित प्राप्त दुश्वारियां को दूर करने के लिए विभाग के आरक्षी एवं दरोगाओं को जिम्मेदारी दे दी गई है। शिकायत मिलने वाले गांवों के नाम मुख्य रूप से बोहरा, महमूदपुर, रुकनापुर, झव्वापुर खुर्द, अहमदाबाद, सेखवापुर आदि हैं।
यहां समस्या का निपटारा आपसी बातचीत से कराने के लिए आदेश दिए गए हैं। मीटिंग के दौरान 139 घराने ताजिया बनाने वाले, 50 कर्बला और 216 ताजियों को चौक पर रखने वालों से भी बातचीत करने के लिए जिम्मेदारी आयद कर दी गई।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज