हमें इस्लाम के सारे एहकामात सहाबा किराम के जरिए से ही मिले हैं: मुफ्ती अशफाक नदवी

              वहाजुद्दीन ग़ौरी/फहीम जामई 
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां द्वारा न्योरिया बांक की मस्जिद सय्यदना बिलाल में जलसा शोहदा-ए-इस्लाम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी ने फरमाया कि हमें इस्लाम के सारे एहकामात सहाबा किराम के जरिए से ही मिले हैं, सहाबा किराम की ज़ात को अगर पैगंबर के दरमियान हटा दी जाए। तो कोई इबादत मोतबर नही होगी।


 अल्लाह पाक ने किसी नबी की नमाज का तज़किरा कुरआन में नही किया। सहाबा किराम की नमाज़, तकवा और उनकी मगफिरत का तज़किरा कुरआन शरीफ में किया है। मौलाना ज़ैद आतिश ने नमाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि शोहदा-ए-इस्लाम के यह जलसे अपने आप में बड़ी अहमियत के हामिल हैं। इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारी तथा मकामी नमाजी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज