Posts

Showing posts from August, 2023

आर्य समाज ने जाने माने पत्रकार हाजी सिराज अहमद का विशेष सम्मान किया

Image
बिसवां, सीतापुर। महर्षि दयानन्द की २००वीं जयंती के उपलक्ष्य में हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका निभाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर आर्य समाज बिसवां इकाई द्वारा सम्पादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद को उनके हिंदी दैनिक समाचार पत्र कार्यालय में जाकर विशेष सम्मान से नवाजा।  आर्य समाज ने यह अभिनंदन सिराज अहमद द्वारा अपने अखबार के संवाददाता विनोद गर्ग की मृत्यु पर शासन के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों स्वर्गीय की पत्नी को 10 लख रुपए की मदद दिलाए जाने पर किया है।  इसी तरह निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर वहाजुद्दीन ग़ौरी को भी स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व पुस्तकें देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री अजीत आर्य, प्रधान रमापति रस्तोगी,उप प्रधान कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी आनंद खत्री मौजूद रहे। सम्मान मिलने के बाद राजनेताओं, पत्रकारों, समाजसेवियों तथा लेखक समाज ने खुशी का इजहार किया।

तेंदुए द्वारा गंभीर रूप से घायल लड़की के परिवार को प्रभागीय निदेशक ने आर्थिक सहायता दी

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  बिसवां रेंज के अंतर्गत तेंदुए ने गत दिनों एक तीन साल की लडकी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद से वन विभाग की सक्रियता देखी जा रही है।  आज प्रभागीय निदेशक  बी०एम० शुक्ल ने थाना सकरन के अंतर्गत ग्राम बेलवा बसैहिया, कमरिया कटेशर में पहुंचे जहां उन्होंने घायल मासूम के पिता कैलाश को दस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। श्री शुक्ल ने मौके का हाल जाना और बिसवां रेंज द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को देखा।  वन संरक्षक लखनऊ मण्डल रेनू सिंह द्वारा सीतापुर जनपद के अंतर्गत तेंदुए एवं बाघ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। लहरपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम हरकी बेहड, बिसवां रेंज की बैलवा बसैहिया के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग के निर्देश दिए तत्पश्चात महोली रेंज के बाघ प्रभावित क्षेत्र निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बिसवां ए० के० सिद्दीकी, क्षेत्रीय वन अधिकारी लहरपुर बृजेश पाण्डेय, प्रदुमन त्रिपाठी, एस के शैलेष, हिमांशु वर्मा, नरेंद्र पाल वन दरोगा तथा अनिरुद्ध वर्मा वन रक्षक आदि वन कर...