तेंदुए द्वारा गंभीर रूप से घायल लड़की के परिवार को प्रभागीय निदेशक ने आर्थिक सहायता दी

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  बिसवां रेंज के अंतर्गत तेंदुए ने गत दिनों एक तीन साल की लडकी को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद से वन विभाग की सक्रियता देखी जा रही है। 

आज प्रभागीय निदेशक  बी०एम० शुक्ल ने थाना सकरन के अंतर्गत ग्राम बेलवा बसैहिया, कमरिया कटेशर में पहुंचे जहां उन्होंने घायल मासूम के पिता कैलाश को दस हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। श्री शुक्ल ने मौके का हाल जाना और बिसवां रेंज द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था को देखा। 

वन संरक्षक लखनऊ मण्डल रेनू सिंह द्वारा सीतापुर जनपद के अंतर्गत तेंदुए एवं बाघ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। लहरपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम हरकी बेहड, बिसवां रेंज की बैलवा बसैहिया के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग के निर्देश दिए तत्पश्चात महोली रेंज के बाघ प्रभावित क्षेत्र निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी बिसवां ए० के० सिद्दीकी, क्षेत्रीय वन अधिकारी लहरपुर बृजेश पाण्डेय, प्रदुमन त्रिपाठी, एस के शैलेष, हिमांशु वर्मा, नरेंद्र पाल वन दरोगा तथा अनिरुद्ध वर्मा वन रक्षक आदि वन कर्मचारी मौजूद रहें ।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया