आर्य समाज ने जाने माने पत्रकार हाजी सिराज अहमद का विशेष सम्मान किया

बिसवां, सीतापुर। महर्षि दयानन्द की २००वीं जयंती के उपलक्ष्य में हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में सकारात्मक भूमिका निभाने तथा उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर आर्य समाज बिसवां इकाई द्वारा सम्पादक व मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद को उनके हिंदी दैनिक समाचार पत्र कार्यालय में जाकर विशेष सम्मान से नवाजा।


 आर्य समाज ने यह अभिनंदन सिराज अहमद द्वारा अपने अखबार के संवाददाता विनोद गर्ग की मृत्यु पर शासन के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों स्वर्गीय की पत्नी को 10 लख रुपए की मदद दिलाए जाने पर किया है।

 इसी तरह निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर वहाजुद्दीन ग़ौरी को भी स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र व पुस्तकें देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री अजीत आर्य, प्रधान रमापति रस्तोगी,उप प्रधान कुलदीप सिंह, मीडिया प्रभारी आनंद खत्री मौजूद रहे। सम्मान मिलने के बाद राजनेताओं, पत्रकारों, समाजसेवियों तथा लेखक समाज ने खुशी का इजहार किया।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया