आठ दिवस के रहमत आलम इजलास का पांचवां कार्यक्रम संपन्न
देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद की कयादत में कार्यक्रम ज़ोरो पर, हर जलसा कामयाब, जुट रहे लोग (हाफिज इमादुद्दीन) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के ग्राम जलालपुर की बड़ी मस्जिद में जमीयत उलमा-ए-हिंद, यूनिट बिसवां की कयादत में रहमत आलम इजलास संपन्न हुआ। शानदार निजामत मौलाना जैद आतिश कासमी ने की। नाते पाक हाफिज़ जावेद बिसवानी ने पेश किया। जलसे का आगाज़ कारी मुईनुद्दीन की तिलावत-ए- कुरआन पाक से हुआ। संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, मीडिया इंचार्ज वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से काफी प्रयास कर रहे थे। जिसका नतीजा है कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के सभी जलसों की चर्चा हेड ऑफिस तक है। जलालपुर के इजलास से भारी मजमे को मौलाना सुहेल ने नबी पाक स०ल०अ०वस० की सीरत से आगाह कराया। अंत में हाफिज जमशेद ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान हाफिज इरशाद, हाफिज शाबान, सईद के अलावा भारी तादाद में गांव निवासी मौजूद रहे।