Posts

Showing posts from September, 2023

आठ दिवस के रहमत आलम इजलास का पांचवां कार्यक्रम संपन्न

Image
देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन जमीयत उलमा-ए-हिंद की कयादत में कार्यक्रम ज़ोरो पर, हर जलसा कामयाब, जुट रहे लोग (हाफिज इमादुद्दीन)  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के ग्राम जलालपुर की बड़ी मस्जिद में जमीयत उलमा-ए-हिंद, यूनिट बिसवां की कयादत में रहमत आलम इजलास संपन्न हुआ। शानदार निजामत मौलाना जैद आतिश कासमी ने की। नाते पाक हाफिज़ जावेद बिसवानी ने पेश किया।  जलसे का आगाज़ कारी मुईनुद्दीन की तिलावत-ए- कुरआन पाक से हुआ। संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, मीडिया इंचार्ज वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से काफी प्रयास कर रहे थे। जिसका नतीजा है कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के सभी जलसों की चर्चा हेड ऑफिस तक है। जलालपुर के इजलास से भारी मजमे को मौलाना सुहेल ने नबी पाक स०ल०अ०वस० की सीरत से आगाह कराया। अंत में हाफिज जमशेद ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान हाफिज इरशाद, हाफिज शाबान, सईद के अलावा भारी तादाद में गांव निवासी मौजूद रहे।

मरहूम कारी सगीर अहमद सुपुर्द-ए-खाक़

Image
दौड़ गई ग़म की लहर बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मुराऊ टोला स्थित मदरसा आलिया इस्लामिया में कई सालों से कार्यरत उस्ताद का़री सगीर अहमद का मंगलवार को लखनऊ के एक अस्पताल में इंतकाल हो गया।  मिली जानकारी के मुताबिक मरहूम कारी सगीर अहमद के गले में काफी दिनों से समस्या थी। जिसके बाद चिकित्सकों के अनुसार उन्होंने ऑपरेशन कराया, जिसके कुछ घंटों बाद उनकी मृत्यु हो गई। खबर पाकर लोग गम में डूब गए। कारी सगीर अहमद का आखिरी दीदार करने के लिए उनके पैतृक गांव लालपुर कुरैता जिला बाराबंकी में दूर-दूर से उलमा-ए-इकराम और बिसवां वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।  मंगलवार को ही उनके आबाई गांव में उनकी तदफीन अमल में आई। ‌शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने बताया कि कारी सगीर अहमद आला इख़्लाक के मालिक थे, उन्होंने लोगों को हमेशा जोड़ने का काम किया। संपादक सिराज अहमद ने अपने कार्यालय में मरहूम के लिए एसाले सवाब किया और उन्हें नम आंखों से खिराजे अकीदत पेश की। इसी तरह इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, मदरसा फुर्कानिया के नाजिम मौलाना आसिम इकबाल नदवी के अलावा जमीयत उलमा-ए-ह...

रब ने नबी के आने पर अहसान जतलाया : मुफ्ती हिलाल कासमी

Image
जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के तत्वावधान में आयोजित हुआ जलसा रहमत-ए- आलम बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) रब ने नबी के आने पर अहसान जतलाया क्योंकि जा़ति नबूवत हुजूर अकदस स०अ०वस० को हासिल थी। बाकी पैगंबरों को नबूवत तफीली और सिफ़ती नबूवत हासिल थी।  रबीउल अव्वल माह में अल्लाह तआला ने जिस पाक जात को दुनिया में भेजा वही वजह तखलीक कायनात है। उन्ही का सदका है कि हम ईमान की दौलत से मालामाल हैं।  यह बातें मदरसा तजवीदुल कुरआन में जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के तत्वावधान में आयोजित दस रोज़ा कार्यक्रम के पहला जलसा रहमत-ए- आलम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।  जलसे की सदारत जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के मीडिया इंचार्ज वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार ने की, सफल संचालन मौलाना जैद आतिश ने किया। तिलावत कारी मुइनुद्दीन, नाते पाक हाफिज़ राशिद जलाल ने फरमाई। इस दौरान संगठन के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के इतिहास, लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर रोशनी डाली। श्री जामई ने  तहसील बिसवां में संगठन द्वारा किए जा रहे बेमिसाल व शानदार कार्यक्रमों पर खूब चर्चा की। मेहमानों...

जमीयत उलमा-ए-हिंद के तीन रोज़ा जलसों का आगाज़ आज से!

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) माह मुहर्रम के दस दिवसीय कामयाब इजलास कार्यक्रम के बाद माह रबी उल अव्वल में भी जमीयत उलमा-ए-हिंद की यूनिट बिसवां तीन रोज़ा इजलास रहमतुल लिलआलमीन (स०ल०अ०वस०) का आयोजन कर रही है।  जिसका आगाज़ आज 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से मदरसा तजवीदुल कुरआन, ईदगाह बिसवां में होने जा रहा है। जिसमें उलमा-ए- किराम अपनी तकरीर से लोगों को नफा पहुंचाएंगे।

अनुबंधित बस कंडक्टर पर जबरदस्त कार्यवाही

Image
दिव्यांग और मान्यता प्राप्त पत्रकारों से बदसुलूकी फितरत बन गई बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित व रोडवेज बसों के परिचालकों तथा चालकों के कारनामे आए दिन सुर्खियां बनते रहते हैं।  ऐसा प्रतीत होता है कि अनुबंधित बस के कंडक्टरों ने तो विभाग को हर रोज़ चूना लगाने का ठेका ले रखा है।  हालिया मामला बस नंबर यूपी 41एटी 4513- कैसरबाग डिपो का है। जो गत 6 सितंबर को तकरीबन सुबह 6:30 बजे बिसवां से काफी यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रफ्तार भरती है। तकरीबन 15 किलोमीटर चलने के बाद भी बस में कंडक्टर नही आता है। तभी बस चालक ने बताया कि परिचालक आधे घंटे बाद आएगा। (File Photo) फिर वाहन चालक ने सभी सवारियों को बीच में उतार दिया। उक्त प्रकरण के संबंध में एक यात्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की जिसके बाद फ़ौरन कंडक्टर महेश तिवारी को परिचालन कार्य से रोक दिया गया।  बता दें कि यह कोई एक मामला नहीं है! दिव्यांग,मान्यता प्राप्त पत्रकार और वृद्धजनों से इस रूट के ज्यादातर ड्राइवर- कंडक्टर बदसुलूकी करते नजर आते हैं और रास्ते में ऐसे असहायों क...

मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरा

Image
फहीम जामई बिसवाँ-सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल करीम अंसारी का कच्चा घर बीते दिनों हुई हुई जबरदस्त बारिश की चपेट में आकर गिर गया था। वहीं तहसीलदार बिसवाँ ने दूरभाष पर वार्ताकर शासकीय मदद दिलाये जाने को कहा है।

हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है : पवन सिंह चौहान

Image
वहाजुद्दीन ग़ौरी  लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) हिन्दी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है, हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। यह बात एसआर ग्लोबल स्कूल के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित अन्तर्सदनीय स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम में एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कही। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है। इस दौरान उन्होंने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।  एमएलसी ने शानदार कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को नकद राशि स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। युवाओं को हिंदी पर जोर देने की आवश्यकता है।  इस अवसर पर सिराज अहमद ने भी विजई प्रतिभागियों को एजाज से नवाजा। तकरीबन 14 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को आ...