हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है : पवन सिंह चौहान
वहाजुद्दीन ग़ौरी
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) हिन्दी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है, हिन्दी ने हमें विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। यह बात एसआर ग्लोबल स्कूल के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित अन्तर्सदनीय स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम में एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन व सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कही। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा होने के साथ-साथ हमारी 'राष्ट्रभाषा' भी है। इस दौरान उन्होंने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।
एमएलसी ने शानदार कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को नकद राशि स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हाजी सिराज अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। युवाओं को हिंदी पर जोर देने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर सिराज अहमद ने भी विजई प्रतिभागियों को एजाज से नवाजा। तकरीबन 14 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं ने हास्य रस, कक्षा 9 के वीर रस, कक्षा 11 के बच्चों ने श्रंगार रस के साथ अन्य अलंकारों में शुद्ध हिन्दी भाषा में अपनी बातों को कहा। बच्चों द्वारा लिखित कविताओं को सुनकर श्रोताओं ने तालियों की बरसात कर दी। उक्त शानदार कार्यक्रम मैडम सालिमा की देखरेख में हुआ। इस मौके पर प्रधानाचार्या, वाइस प्रिंसिपल, दीपक सिंह, अशोक सिंह, मुहम्मद शुऐब के अलावा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।