मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरा
फहीम जामई
बिसवाँ-सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में मूसलाधार बारिश के चलते एक मकान गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल करीम अंसारी का कच्चा घर बीते दिनों हुई हुई जबरदस्त बारिश की चपेट में आकर गिर गया था। वहीं तहसीलदार बिसवाँ ने दूरभाष पर वार्ताकर शासकीय मदद दिलाये जाने को कहा है।