जमीयत उलमा-ए-हिंद के तीन रोज़ा जलसों का आगाज़ आज से!
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) माह मुहर्रम के दस दिवसीय कामयाब इजलास कार्यक्रम के बाद माह रबी उल अव्वल में भी जमीयत उलमा-ए-हिंद की यूनिट बिसवां तीन रोज़ा इजलास रहमतुल लिलआलमीन (स०ल०अ०वस०) का आयोजन कर रही है।
जिसका आगाज़ आज 23 सितंबर को सुबह 10 बजे से मदरसा तजवीदुल कुरआन, ईदगाह बिसवां में होने जा रहा है। जिसमें उलमा-ए- किराम अपनी तकरीर से लोगों को नफा पहुंचाएंगे।