रब ने नबी के आने पर अहसान जतलाया : मुफ्ती हिलाल कासमी

जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के तत्वावधान में आयोजित हुआ जलसा रहमत-ए- आलम

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) रब ने नबी के आने पर अहसान जतलाया क्योंकि जा़ति नबूवत हुजूर अकदस स०अ०वस० को हासिल थी। बाकी पैगंबरों को नबूवत तफीली और सिफ़ती नबूवत हासिल थी। 
रबीउल अव्वल माह में अल्लाह तआला ने जिस पाक जात को दुनिया में भेजा वही वजह तखलीक कायनात है। उन्ही का सदका है कि हम ईमान की दौलत से मालामाल हैं। 
यह बातें मदरसा तजवीदुल कुरआन में जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के तत्वावधान में आयोजित दस रोज़ा कार्यक्रम के पहला जलसा रहमत-ए- आलम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। 


जलसे की सदारत जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के मीडिया इंचार्ज वहाजुद्दीन ग़ौरी पत्रकार ने की, सफल संचालन मौलाना जैद आतिश ने किया। तिलावत कारी मुइनुद्दीन, नाते पाक हाफिज़ राशिद जलाल ने फरमाई। इस दौरान संगठन के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के इतिहास, लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर रोशनी डाली। श्री जामई ने 
तहसील बिसवां में संगठन द्वारा किए जा रहे बेमिसाल व शानदार कार्यक्रमों पर खूब चर्चा की।
मेहमानों के प्रति आभार संयोजक कारी इरशाद ने व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से संगठन अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी के अलावा दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया