अनुबंधित बस कंडक्टर पर जबरदस्त कार्यवाही
दिव्यांग और मान्यता प्राप्त पत्रकारों से बदसुलूकी फितरत बन गई
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की अनुबंधित व रोडवेज बसों के परिचालकों तथा चालकों के कारनामे आए दिन सुर्खियां बनते रहते हैं।
ऐसा प्रतीत होता है कि अनुबंधित बस के कंडक्टरों ने तो विभाग को हर रोज़ चूना लगाने का ठेका ले रखा है।
हालिया मामला बस नंबर यूपी 41एटी 4513- कैसरबाग डिपो का है। जो गत 6 सितंबर को तकरीबन सुबह 6:30 बजे बिसवां से काफी यात्रियों को लेकर लखनऊ के लिए रफ्तार भरती है। तकरीबन 15 किलोमीटर चलने के बाद भी बस में कंडक्टर नही आता है। तभी बस चालक ने बताया कि परिचालक आधे घंटे बाद आएगा।
(File Photo) |
फिर वाहन चालक ने सभी सवारियों को बीच में उतार दिया। उक्त प्रकरण के संबंध में एक यात्री ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की जिसके बाद फ़ौरन कंडक्टर महेश तिवारी को परिचालन कार्य से रोक दिया गया।
बता दें कि यह कोई एक मामला नहीं है! दिव्यांग,मान्यता प्राप्त पत्रकार और वृद्धजनों से इस रूट के ज्यादातर ड्राइवर- कंडक्टर बदसुलूकी करते नजर आते हैं और रास्ते में ऐसे असहायों को बैठाते भी नहीं है। यहां तक कि कई बार विकलांगों को कंडक्टर बीच रास्ते में पास देखते ही उतार चुके हैं।