Posts

Showing posts from October, 2023

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया

Image
 वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां के पदाधिकारीयों ने नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जबरदस्त इस्तक़बाल किया। उक्त संगठन के तहसील अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, नायब सदर कारी इरशाद और सीनियर पत्रकार सिराज अहमद ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में एसडीएम बिसवां को बुके भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान जमीयत उलमा-ए-हिंद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया गया। उपजिलाधिकारी से संगठन की हर तरह से सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान एसडीएम बिसवां ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप न्याय दिलवाना प्राथमिकता होंगी और बिना किसी भेदभाव के सभी फरियादियों की समस्याओं के लिए हमेशा ही तत्पर रहूंगा तथा बिना किसी दबाव के कोई भी फरियादी शिकायत के संबंध में मुलाकात कर सकता है।  समाज के प्रत्येक वर्ग को एक समान रूप से न्याय मिलेगा और सभी लोगो को आपसी तालमेल और सहयोग की भावना के तहत सहयोग करने की जरूरत है। बता दें कि नवागत उपजिलाधिकारी इससे पूर्व तहसील सिधौली मे न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।

स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है: हाजी जावेद अहमद

Image
लहरपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। यह बातें नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर समापन के अवसर पर छात्र एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कही।  आगे उन्होंने कहा कि हमें ऐसे शिक्षक तैयार करना है जो ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें जिससे भारत विश्व गुरु बन जाए। उन्होंने कहा नियमित व्यायाम और अनुशासन में रहना चाहिए इसके साथ-साथ हमें कठिन परिश्रम मेहनत और लगन ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।  इस दौरान वी के दुबे प्राचार्य, डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह,अनूप शिरविया , दिनेश कुमार शुक्ला प्राचार्य, मंगली प्रसाद, शशि बाला, शैलेंद्र श्रीवास्तव प्राचार्य , सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, ऐश्वर्य प्रताप सिंह शिवपूजन सिंह, डॉक्टर अख्तर हुसैन, सुनील कुमार लालता प्रसाद, दीपचंद वर्मा, राजीव वर्मा, मुकेश चंद्र यादव, व

नवागत चौकी प्रभारी का ज़ोरदार स्वागत

Image
वहाजुद्दीन ग़ौरी   सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोहना पुलिस चौकी प्रभारी का स्थानांतरण होने के बाद नवागत चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह का जबरदस्त इस्तकबाल किया गया। साथ ही पूर्व चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र बहादुर सिंह को सम्मान देकर विदा भी किया। जुलूस-ए- मुहम्मदी मरकजी कमेटी की कयादत में सभी पदाधिकारियों ने दोनों अफसरों का माल्यार्पण किया और कमेटी द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी, कारी सलाहुद्दीन, संरक्षक सनी बेग, सचिव इकबाल अहमद, पत्रकार यासीन इब्ने उमर, मसूद आलम अंसारी, मोलवी नूरुल इस्लाम, अनिल कुमार जायसवाल, मंजर रिजवी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

नवागत एसडीएम की मौजूदगी में बैठक

Image
वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोतवाली परिसर में शनिवार को आगामी पर्वों की दृष्टिगत बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने की।  बैठक में उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकार अभिषेक प्रताप अजेय व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी से त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।

अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सुनी जनता की समस्याएं

Image
वहाजुद्दीन ग़ौरी  लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शनिवार को नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने जनता की समस्याओं को सुना।  कस्बे के मोहल्ला छावनी में अध्यक्ष ने लोगों की गंभीर समस्याओं को सुनकर नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा  जनता जो भी काम नगर पालिका में लेकर आए जनता का काम तुरन्त होना चहिए और जनता को नगर पालिका के चक्कर न लगाने पड़े। इस मौके समीर राईन, उस्मान बेग, आशीष पांडे , आसिफ रफी, जावेद राईन आदि लोग उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के तहत प्रभात फेरी निकाली

Image
फहीम जामई/वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्ला में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मिशन शक्ति के तहत प्रभात फेरी निकाली।  इस मौके पर हेल्पलाइन 1090 व अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, मनीष कुमार, मुकेश कुमार के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।  बता दें कि नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन को समर्पित मिशन शक्ति का यह चौथा चरण है।

जब औचक निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष हाजी जावेद

Image
वहाजुद्दीन ग़ौरी  लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मोहल्ला अम्बर सरांय में गुरुवार को नपाप अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों में भय दिखाई दिया। बताते चलें कि जब से हाजी जावेद अहमद ने नगर पालिका की कुर्सी संभाली है तब से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसार कार्य करने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए नज़र आते हैं।  बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण नगर पालिका परिषद लहरपुर के द्वारा हो रहा था। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि नपाप द्वारा ठेकेदारों को दिए गए निर्देशों के अनुरूप काम करना होगा जिसमें कोई भी कमी नही रहनी चाहिए, अगर कमी पाई जाती है तो तुरंत करवाई होगी। इस मौके पर समीर राईन, उस्मान बेग, आशीष, इसामुल ख़ान, अखलाक अंसारी, राजू खान, नफीस खान ,मोबिन आदि लोग उपस्थित रहे।

जमीयत उलमा जिला सीतापुर के दीनी तालीमी बोर्ड के तहत अहम इजलास संपन्न

Image
मकातिब का क़याम और उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी: मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी एक आलिमे दीन को जहां खैर का इल्म होना चाहिए वहीं शर का भी इल्म होना चाहिए  वहाजुद्दीन ग़ौरी  सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मकातिब की स्थापना व उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है क्योंकि अपनी आने वाली नस्लों के दीन व ईमान के तहफ्फुज और उसकी फिक्र हमारा अव्वलीन फरीजा है। यह बात कजियारा स्थित एक गेस्ट हाउस में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात धार्मिक विद्वान सय्यद मुफ्ती मुहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी कासमी, प्रदेश अध्यक्ष दीनी तालीमी बोर्ड- जमीयत उलमा यू०पी० ने आयोजित इजलास में कही।  आगे उन्होंने कहा कि हमें नूरे इल्म व दीनी शऊर को अपनी जा़त तक महदूद नहीं करना है बल्कि इस रोशनी को आम करना है, दीनी शऊर को फरोग़ देना है‌। एक आलिमे दीन को जहां खैर का इल्म होना चाहिए वहीं शर का भी इल्म होना चाहिए।  जमीयत उलमा जिला सीतापुर के दीनी तालीमी बोर्ड के तहत इस इजलास से अपने संबोधन में मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने आगे कहा कि उन लोगों का क्या हाल होगा? जो अपने आसपास के रहने वालों से बेखबर है, सही गलत की तमीज़ व कुरआन व सुन्नत का पैगाम उन तक नहीं

बिसवां में भूकंप के झटके, डर मे लोग

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज बिसवां कस्बे के अलावा कई ग्रामों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में डर देखा जा रहा है।   मिली जानकारी के अनुसार तहसील के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में तकरीबन 3 बजे भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों में खौफ बसा दिया। मौलाना फहीम जामई ने बताया कि वह कुर्सी पर बैठे हुए थे कि वह अचानक हिलने लगी। मौलाना जैद आतिश ने बताया कि वह मस्जिद में थे, कि अचानक सारे पंखे हिलने लगे।

क्योंटी इबादुल्लाह में नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित

Image
फहीम जामई/वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में द सीतापुर आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के बैनर तले जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें आंख अस्पताल से पधारी विशेषज्ञों की टीम ने रोगियों की आंखों का गहनता से परीक्षण किया और मुफ्त दवाएं भी वितरित की।  इस दौरान डॉक्टर सबा बानो, आकांक्षा मौर्य, काजल सिंह, रंजीत, माधव दीक्षित, कृपा पाल, शहनवाज अहमद, करन उपस्थित रहे। कैंप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजहर गाजी की कोशिशों से मरीज़ों को हर तरह से सुविधाएं दी जा रही है।

नबी पाक की सीरत पर तीन दिवसीय इजलास में बोले उलमा

Image
वहाजुद्दीन ग़ौरी  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में पैग़ाम-ए-नबूवत कमेटी के बैनर तले तीन रोज़ा जलसे संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्षता इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, कयादत मुफ्ती शरीफ, संचालन मुफ्ती अब्दुल्लाह गजाली नदवी ने की।  निगरानी मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना अताउल्लाह कासमी ने फरमाई जबकि संरक्षक के तौर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष व मदरसा फुर्कानिया के नाजिम मौलाना आसिम इकबाल नदवी मौजूद रहे ।  पहले दिन मौलाना इसरार नदवी, मौलाना आसिम इकबाल नदवी व मौलाना वकास नदवी ने अपने बयान से नमाजियों को नफा पहुंचाया। दूसरे दिन मौलाना सलमान नदवी, मौलाना रफीक, मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने तकरीर की।  इसी तरह अंतिम दिन मौलाना सिबली बहराइची, मुफ्ती शरीफ, मौलाना अताउल्लाह कासमी ने खिताब किया। पैग़ाम-ए-नबूवत कमेटी के जिम्मेदार व कंवीनर मुहम्मद इकराम अंसारी की कोशिशों से सभी जलसे कामयाब रहे।