नबी पाक की सीरत पर तीन दिवसीय इजलास में बोले उलमा
वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में पैग़ाम-ए-नबूवत कमेटी के बैनर तले तीन रोज़ा जलसे संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्षता इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी, कयादत मुफ्ती शरीफ, संचालन मुफ्ती अब्दुल्लाह गजाली नदवी ने की।
निगरानी मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना अताउल्लाह कासमी ने फरमाई जबकि संरक्षक के तौर पर जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष व मदरसा फुर्कानिया के नाजिम मौलाना आसिम इकबाल नदवी मौजूद रहे ।
पहले दिन मौलाना इसरार नदवी, मौलाना आसिम इकबाल नदवी व मौलाना वकास नदवी ने अपने बयान से नमाजियों को नफा पहुंचाया। दूसरे दिन मौलाना सलमान नदवी, मौलाना रफीक, मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने तकरीर की।
इसी तरह अंतिम दिन मौलाना सिबली बहराइची, मुफ्ती शरीफ, मौलाना अताउल्लाह कासमी ने खिताब किया। पैग़ाम-ए-नबूवत कमेटी के जिम्मेदार व कंवीनर मुहम्मद इकराम अंसारी की कोशिशों से सभी जलसे कामयाब रहे।