क्योंटी इबादुल्लाह में नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित
फहीम जामई/वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में द सीतापुर आई हॉस्पिटल ट्रस्ट के बैनर तले जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें आंख अस्पताल से पधारी विशेषज्ञों की टीम ने रोगियों की आंखों का गहनता से परीक्षण किया और मुफ्त दवाएं भी वितरित की।
इस दौरान डॉक्टर सबा बानो, आकांक्षा मौर्य, काजल सिंह, रंजीत, माधव दीक्षित, कृपा पाल, शहनवाज अहमद, करन उपस्थित रहे। कैंप कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजहर गाजी की कोशिशों से मरीज़ों को हर तरह से सुविधाएं दी जा रही है।