जब औचक निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष हाजी जावेद
वहाजुद्दीन ग़ौरी
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कस्बे के मोहल्ला अम्बर सरांय में गुरुवार को नपाप अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद अचानक सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों में भय दिखाई दिया। बताते चलें कि जब से हाजी जावेद अहमद ने नगर पालिका की कुर्सी संभाली है तब से संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को नियमानुसार कार्य करने को लेकर सख्त हिदायत देते हुए नज़र आते हैं।
बता दें कि उक्त सड़क का निर्माण नगर पालिका परिषद लहरपुर के द्वारा हो रहा था। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि नपाप द्वारा ठेकेदारों को दिए गए निर्देशों के अनुरूप काम करना होगा जिसमें कोई भी कमी नही रहनी चाहिए, अगर कमी पाई जाती है तो तुरंत करवाई होगी। इस मौके पर समीर राईन, उस्मान बेग, आशीष, इसामुल ख़ान, अखलाक अंसारी, राजू खान, नफीस खान ,मोबिन आदि लोग उपस्थित रहे।