मिशन शक्ति के तहत प्रभात फेरी निकाली
फहीम जामई/वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्ला में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मिशन शक्ति के तहत प्रभात फेरी निकाली।
इस मौके पर हेल्पलाइन 1090 व अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश कुमार यादव, मनीष कुमार, मुकेश कुमार के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बता दें कि नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वालंबन को समर्पित मिशन शक्ति का यह चौथा चरण है।