स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है: हाजी जावेद अहमद
लहरपुर , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)
स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है। यह बातें नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड शिविर समापन के अवसर पर छात्र एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कही।
आगे उन्होंने कहा कि हमें ऐसे शिक्षक तैयार करना है जो ऐसे राष्ट्र का निर्माण करें जिससे भारत विश्व गुरु बन जाए। उन्होंने कहा नियमित व्यायाम और अनुशासन में रहना चाहिए इसके साथ-साथ हमें कठिन परिश्रम मेहनत और लगन ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करनी होगी तभी हम अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
इस दौरान वी के दुबे प्राचार्य, डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह,अनूप शिरविया , दिनेश कुमार शुक्ला प्राचार्य, मंगली प्रसाद, शशि बाला, शैलेंद्र श्रीवास्तव प्राचार्य , सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी, ऐश्वर्य प्रताप सिंह शिवपूजन सिंह, डॉक्टर अख्तर हुसैन, सुनील कुमार लालता प्रसाद, दीपचंद वर्मा, राजीव वर्मा, मुकेश चंद्र यादव, वेद प्रकाश, समीर राईनी कुरैशी, यूनुस प्राजंल मिश्रा, आशीष पांडे के अलावा गणमान्य नागरिक तथा छात्राएं उपस्थित रहे।