नवागत चौकी प्रभारी का ज़ोरदार स्वागत
वहाजुद्दीन ग़ौरी
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) कोहना पुलिस चौकी प्रभारी का स्थानांतरण होने के बाद नवागत चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह का जबरदस्त इस्तकबाल किया गया। साथ ही पूर्व चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र बहादुर सिंह को सम्मान देकर विदा भी किया।
जुलूस-ए- मुहम्मदी मरकजी कमेटी की कयादत में सभी पदाधिकारियों ने दोनों अफसरों का माल्यार्पण किया और कमेटी द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी, कारी सलाहुद्दीन, संरक्षक सनी बेग, सचिव इकबाल अहमद, पत्रकार यासीन इब्ने उमर, मसूद आलम अंसारी, मोलवी नूरुल इस्लाम, अनिल कुमार जायसवाल, मंजर रिजवी समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।